Star Health के IPO में पैसा लगाने वालों को बडा नुक़सान जाने
Star Health के IPO में पैसा लगाने वालों को
Star Health Stock Market Debut – दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित स्टार हेल्थ एंड एलॉइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance Company) का आईपीओ की शुक्रवार को लिस्टिंग हुई.
इश्यू प्राइस 900 रुपये के मुकाबले ये बीएसई पर 848.8 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 51 रुपये का नुकसान हुआ है.
यह इश्यू अपने आखिरी दिन केवल 79 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया. इसका आसान शब्दों में यह मतलब है कि ऑफर साइज के मुकबले इसे 100 फीसदी बोली भी नहीं मिल पाई.
No comments:
Post a Comment