Header Ads

Breaking News
recent

टप्पू जल्द छोड़ सकते हैं 'तारक मेहता'! क्या बबीता जी संग अफेयर की खबरें हैं 

 टप्पू जल्द छोड़ सकते हैं 'तारक मेहता'! क्या बबीता जी संग अफेयर की खबरें हैं 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं. शो में ऐसे कई कलाकार हैं, जो सालों से इस शो का हिस्सा हैं. एक कारण ये भी हैं कि इस शो ने अपनी स्टार कास्ट को दुनियाभर में मशहूर कर दिया. शो में टप्पू (Tappu) का किरदार निभाने वाले राज अनादकत (Raj Anadkat) के लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि जल्द ही सिटकॉम को अलविदा कह सकते हैं. इस मामले पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ( Asit Kumarr Modi) का भी बयान सामने आया है.

No comments:

Powered by Blogger.