Header Ads

Breaking News
recent

दमण-दीव में लौटेगी बहार:केंद्र शासित प्रदेश दीव में 18+ के 100% को लग चुका पहला डोज , 10 दिनों में केवल 2 नए मामले, एक्टिव केस जीरो

दमण-दीव में लौटेगी बहार:केंद्र शासित प्रदेश दीव में 18+ के 100% को लग चुका पहला डोज , 10 दिनों में केवल 2 नए मामले, एक्टिव केस जीरो 

अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी



पहले दमण और दीव में कमरा बुक कराने और बार रेस्टोरेंट में बैठने के लिए आरटी-पीसीआर होना जरूरी था, जबकि अब वैक्सीनेशर सर्टिफिकेट दिखाकर ही प्रवेश मिलेगा। दूसरी ओर दीव में पिछले 10 दिनों में नए केस केवल दो केस आए हैं। रिकवरी रेट 99.1% है। दीव में एक्टिव केस केवल 2 हैं।

केंद्र शासित प्रदेश के दीव और दमण जिलों में 18 वर्ष से ऊपर के 100% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। जून के अंत तक दीव ने यह आंकड़ा हासिल कर लिया है। वैक्सीनेशन में हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी शामिल हैं।



No comments:

Powered by Blogger.