Pages

Pages

Pages

04/12/2021

बिग बॉस के घर में Shehnaaz Gil

 टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में अब जल्द ही शहनाज गिल की एंट्री होने वाली है. शो के मेकर्स ने बिग बॉस की गिरती टीआरपी के चलते यह फैसला लिया है. 

शहनाज गिल को बिग बॉस 15 के मेकर्स ने आने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि इसकी कन्फर्मेशन न तो अब तक मेकर्स की ओर से आईं है, न ही शहनाज के तरफ से. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज गिल सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं है. बीते दिनों उनको पंजाब के अनाथालय में देखा गया था. जहां वे बच्चों और वृद्ध से बात करते हुए नजर आईं थी.

शो के टीआरपी को देखते हुए मेकर्स लगतार वाइल्ड कार्ड की एंट्री करवा रहे हैं. शो में राखी सावंत, उनके पति रितेश, देवोलिना और रश्मि देसाई आए है. अब ऐसी खबर है कि शो में जल्द शहनाज गिल की एंट्री होने वाली है. सूत्रों की मानें तो शो के मेकर्स शहनाज गिल को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अप्रोच किया है.


No comments:

Post a Comment