Happy Birthday Yuvi: युवराज सिंह मना रहे अपना 40वां जन्मदिन, टी20 विश्व कप में छह छक्के लगाकर रचा था इतिहास
भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. करीब 19 साल तक टीम इंडिया (Team India) के अहम खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम क्रिकेट के कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं. साल 2019 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. आज आपको युवराज के नाम दर्ज एक ओवर में छह छक्कों के विश्व रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.
सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर युवराज ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन टी-20 विश्व कप 2007 में उन्होंने अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका. 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रचा था. पारी के 19वें ओवर में उन्होंने छक्कों की बारिश की और महज 12 गेंदों में 50 रन का विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया. वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
No comments:
Post a Comment